Site icon GAIRSAIN TIMES

अब सचिवालय कर्मचारियों ने भी की अटल आयुष्मान में सुधार की मांग, गोल्डन कार्ड से लेकर पंजीकृत अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने पर जोर 

अब सचिवालय कर्मचारियों ने भी की अटल आयुष्मान में सुधार की मांग, गोल्डन कार्ड से लेकर पंजीकृत अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

देहरादून।

अब सचिवालय कर्मचारियों ने भी की अटल आयुष्मान में सुधार की मांग की है। गोल्डन कार्ड से लेकर पंजीकृत अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने अपर सचिव स्वास्थ्य को एक सिरे से खामियां गिनाने के साथ ही सुझाव भी दिए। गोल्डन कार्ड और पंजीकृत अस्पतालों में इलाज को लेकर पेश आ रही दिक्कतों को दूर किए जाने की मांग की।
संघ पदाधिकारियों ने अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान को बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। कर्मचारियों के साथ ही आश्रितों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जो आदेश किए गए हैं, उनमें भी तमाम कमियां हैं। एमओयू में भी व्यवहारिकता का ध्यान नहीं रखा गया है। जो अंशदान लिया जा रहा है। उसके अनुरूप चिन्हित अस्पतालों में उच्च कोटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वेतन से काटे जाने वाले धन का सदुपयोग किया जाए। कार्मिकों के हित में धरातल पर व्यवहारिक रूप से योजना को उतारा जाए।
वार्ता में अध्यक्ष दीपक जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव विमल जोशी, अनिल उनियाल, चंदन सिंह बिष्ट, राकेश महर, अरविंद कुमार, अमित शर्मा, संदीप बिष्ट, कंचन पांडे, प्रमोद कुमार, कैलाश तिवारी, कंचन कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version