उत्पल कुमार के दिल्ली जाने से इन इन नौकरशाहों में जगी उम्मीद
देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के लोकसभा सचिव बनने से करीब एक दर्जन से अधिक नौकरशाहों में एक नई उम्मीद जगी है। अब इन नौकरशाहों के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर उम्मीद बनी है। 16 अप्रैल 2019 से नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद खाली है। अध्यक्ष पद से सुभाष कुमार के हटने के बाद किसी नये का चयन अभी तक नहीं हुआ है। जबकि दो बार विज्ञापन तक निकाले जा चुके हैं। इसके बाद भी किसी का चयन नहीं हुआ है। जबकि पूर्व अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, बीपी पांडे, पीके मोहंती, आनंद कुमार समेत यूपी के भी कई पूर्व नौकरशाहों, पॉवर कार्पोरेशन के अफसरों समेत करीब 50 लोगों ने आवेदन किया है। अभी तक उम्मीद यही की जा रही थी कि पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की इस पद पर तैनाती होगी। इसी को देखते हुए सवा साल से इस पद को खाली छोड़ कर रखा गया था।