Site icon GAIRSAIN TIMES

जीएमवीएन का 78 करोड़ वापस करे सरकार, पर्यटन विकास परिषद में हो समायोजन

जीएमवीएन का 78 करोड़ वापस करे सरकार, पर्यटन विकास परिषद में हो समायोजन
गढ़वाल मंडल विकास निगम कर्मचारी संघ ने पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
गढ़वाल मंडल विकास निगम कर्मचारी संघ ने जीएमवीएन और केएमवीएन को आर्थिक संकट से बाहर निकालने की मांग सरकार से की। संघ ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंप शासन पर वर्ष 2013 की आपदा के बाद से जीएमवीएन के बकाया 78 करोड़ का तत्काल भुगतान कराने की मांग की।
संघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जीएमवीएन, केएमवीएन की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है। कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तत्काल राहत पैकेज दिया जाए। दोनों निगमों का समायोजन पर्यटन विकास परिषद में किया जाए। निगमों को खनन, आबकारी, जड़ी बुटी कार्य का अधिकार दिया जाए। हर साल पर्यटक आवास गृहों के रखरखाव को अनुदान दिया जाए। जीएमवीन की बंद पड़ी फल संरक्षण इकाई तिलवाड़ा को दोबारा संचालित किया जाए। स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए जीएमवीएन को भी मौका दिया जाए। संघ प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, महासचिव अजयकांत शर्मा, रामकुमार, वासुदेव थपलियाल मौजूद रहे।

Exit mobile version