Site icon GAIRSAIN TIMES

पर्यटन कारोबारियों को सरकार की ओर से क्या है बड़ी रियायत, पर्यटन मंत्री ने किया खुलासा 

पर्यटन कारोबारियों को सरकार की ओर से क्या है बड़ी रियायत, पर्यटन मंत्री ने किया खुलासा

देहरादून।

पर्यटन कारोबारियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा रही है। कोरोना संकट से जूझ रहे कारोबारियों को राहत देने को सरकार पर्यटन कारोबारियों के ऋण की पहली तिमाही के ब्याज की भरपाई करेगी। मूल राशि पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने री-कनेक्ट व रिस्टार्ट टूरिज्म विषय पर आयोजित वर्चुअल बी2बी ट्रैवल ट्रैड प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर ये जानकारी दी।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय से भाग लिया। महाराज ने कहा कि पर्यटन विभाग की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल होमस्टे योजनाओं में जिन लोगों ने ऋण लिया है। उनके ऋण पर सरकार पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए मूल राशि पर लगने वाले ब्याज की प्रति पूर्ति करेगी। होटल, रेस्तरां और अन्य सड़क के किनारे के ढाबों के पानी के बिल में वार्षिक वृद्धि को पहले ही इस साल 15 प्रतिशत से कम कर नौ प्रतिशत कर दिया है। कहा कि नई बसों की खरीद को 50 प्रतिशत सब्सिडी या 15 लाख तक का लाभ दिया जा रहा है। होमस्टे योजना में पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 33 प्रतिशत (10 लाख रुपये) और मैदानी इलाकों में 25 प्रतिशत (7.5 लाख रुपये) की सब्सिडी दी जा रही है। 1.09 लाख पर्यटन ईकाइयों से जुड़े 2.43 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये का भी मुआवजा दिया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ पर्यटकों की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसे सभी पर्यटक सभी सार्वजनिक स्थानों और स्थलों पर आ सकते हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन स्कीम लॉन्च की है। इस योजना में राज्य में आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन आवास शुल्क का 1000 या 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, अधिकतम छूट के साथ दिया जा रहा है।

Exit mobile version