विधानसभा के 61 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट, स्पीकर कार्यालय के तीन पॉजिटिव
देहरादून।
23 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज विधानसभा में 61 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए गए। कोविड-19 एंटीजन टेस्ट में विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के तीन कार्मिक पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें समीक्षा अधिकारी, एपीएस व स्टाफ गाड़ी का चालक शामिल है। एक चालक सचिवालय से कोरोना पॉजिटिव पाया गया l विधानसभा सत्र से पूर्व यह टेस्ट इसलिए कराए गए हैं, ताकि मानसून सत्र के संचालन में पूरी तरह सुरक्षा बरती जाए व कोविड-19 के कुप्रभाव से बचा जा सके ।