कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम का सरकार पर कटाक्ष, कांग्रेस सरकार में तो कभी नहीं हुआ मंत्री अफसर विवाद
देहरादून।
अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री रेखा आर्य और आईएएस वी षणमुगम विवाद पर सरकार को घेरा। कहा कि सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। कांग्रेस सरकार में भी यही अफसर थे, लेकिन कभी भी किसी मंत्री और अफसर के बीच कभी विवाद नहीं हुआ। कहा कि मौजूदा सरकार की कलई तो खुद मंत्री ही खोल रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने चार धाम में बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना जांच से छूट दिए जाने पर सवाल उठाए। कहा कि भाजपा की नेता उमा भारती, राज्यमंत्री धन सिंह रावत केदारनाथ जाते हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। अब अपने नेताओं पर तो कार्रवाई की हिम्मत सरकार में है नहीं। ऐसे में बिना जांच के ही लोगों को मंजूरी देकर धामों में तीर्थ पुरोहितों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।