Site icon GAIRSAIN TIMES

जम्मू-कश्मीर: बडगाम आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी की मौत

जम्मू-कश्मीर: बडगाम आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी की मौत

 जीटी रिपोरेटर देहरादून

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल   के दल पर हमला किया है। हमले में ११७ बटालियन   सीआरपीएफ के घायल  सहायक उप निरीक्षक  ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने हमले के बाद इलाके को सील कर दिया है।

कश्मीर के बडगाम जिले के चामोरा के केसरमुल्ला इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक घायल हो गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केसरमुल्ला में सीआरपीएफ पार्टी के 117 बटालियन पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के एक एएसआई यानी एनयू बडोले घायल हो गए। मौके से भागने से पहले आतंकियों ने एएसआई से एक एके -47 राइफल और एक मैगजीन छीनने में भी कामयाबी हासिल की।

घायल अधिकारी को 92 बेस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उन्होंने ज्यादा खून बहने पर दम तोड़ दिया।

इस बीच पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों के लिए धरपकड़ शुरू की गई है ।

Exit mobile version