Site icon GAIRSAIN TIMES

देहरादून में तहसील सदर का नया दफ्तर पुरानी जगह पर होगा शिफ्ट, नई बिल्डिंग में बुजुर्गों को पेश आ रही है दिक्कत, अब मिलेगी निजात

देहरादून में तहसील सदर का नया दफ्तर पुरानी जगह पर होगा शिफ्ट, नई बिल्डिंग में बुजुर्गों को पेश आ रही है दिक्कत, अब मिलेगी निजात

देहरादून।

राजस्व विभाग के तहत देहरादून में तहसील सदर का कार्यालय वर्तमान में डिस्पेंसरी रोड राजीव गांधी बहुउद्देशीय भवन की तीसरी मंजिल पर है। इसके कारण तहसील कार्यालय संबंधी कार्य के लिए आने वाले वृद्ध, महिला, विकलांग और दिव्यांग व्यक्तियों को परेशानी होती है। इस कारण से तहसील कार्यालय को पुरानी तहसील भवन में स्थापित किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन पुरानी तहसील भवन काफी जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा पुरानी तहसील भवन के स्थान पर ही नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से पुराने भवन को तोड़कर वहीं नया तहसील भवन बनाने के लिए 22.78 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर अनुमोदन दे दिया है।

Exit mobile version