पॉवर सेक्टर के ठेका कर्मचारियों के वेतन भुगतान में न हो गड़बड़ी, सचिव ऊर्जा ने दिए सख्त आदेश
यूजेवीएनएल में हुए कार्यक्रम में संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि पॉवर सेक्टर में ठेका कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। निगम से ठेकेदारों को 17 हजार रुपये प्रति कर्मचारी भुगतान किया जा रहा है। लेकिन कर्मचारियों को सिर्फ पांच हजार रुपये ही मिल रहे हैं। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने निदेशक ऑपरेशन अतुल अग्रवाल को इस मामले में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साफ किया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि कोरोना काल में कई उपनल कर्मचारियों की काम करते हुए मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए इनके परिजनों को लाभ दिया जाए। उपनल कर्मचारियों को नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन दिया जाए।