Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में लौटी पर्यटन की बहार, रॉफ्टिंग, एडवेंचर टूरिज्म को चार दिन में पहुंचे 19872 पर्यटक 

राज्य में लौटी पर्यटन की बहार, रॉफ्टिंग, एडवेंचर टूरिज्म को चार दिन में पहुंचे 19872 पर्यटक

देहरादून।

पर्यटकों के लिए नियमों में छूट देते ही रिवर रॉफ्टिंग, एडवेंचर पर्यटन को राज्य में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। बीते विकेंड में चार दिन में ही 19872 पर्यटक एडवेंचर टूरिज्म को पहुंचे। ऋषिकेश शिवपुरी में लंबे समय बाद रिवर राफ्टिंग को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही राज्य में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, एयरोस्पोटर्स और कैंपिंग के लिए भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
गंगा नदी में कौड़ियाला से ऋषिकेश में राम झूला के बीच तक 36 किमी के स्ट्रेच में रिवर राफ्टिंग का आयोजन शुरू हो गया है। वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर पिछले दिनों ही गाइड लाइन में राहत दी गई। एडवेंचर एजेंसियों, टूर ऑपरेटरों को रिवर राफ्टिंग समेत वॉटर स्पोटर्स की गतिविधियों के दौरान इस्तेमाल में लाए जाने वाले उपकरणों को पहले सैनिटाइज करना होगा। पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी, मास्क, नियमित रूप से हाथ धोने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना होगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होता जा रहा है। कहा कि पर्यटक तथा ऐडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी एजेंसियों कोरोना प्रोटोकॉल के तय नियमों का पालन करते हुए गतिविधियां संचालित करें।

कारोबारियों में जगी उम्मीद
देहरादून। राफ्टिंग एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि 26 सितंबर से अभी तक लगभग चार हजार लोग राफ्टिंग कर चुके हैं। जिसमें से 90 प्रतिशत यूपी, दिल्ली व हरियाणा के पर्यटक शामिल हैं। बुकिंग तेजी से बढ़ रही हैं। 576 राफ्ट से अभी 2304 लोगों को रोजगार मिल रहा है। राजपाल यादव ने कहा कि नियमों में ढील मिलने से रॉफ्टिंग कारोबार से जुड़े लोगों को नये सिरे से रोजगार मिल पाया है। ऋषिकेश में राफ्टिंग को आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2017 में सितंबर से दिसंबर तक 68604, 2018 में 349736, 2019 में 334753 व 2020 में मार्च तक 29932 पर्यटकों ने रिवर राफ्टिंग का आनंद लिया। अनलॉक के बाद साहसिक खेलों को मंजूरी मिलने पर 2-5 अक्टूबर तक राज्य में 19,872 पर्यटक आ चुके हैं।

Exit mobile version