पैंतालिस प्लस वालों के लिए वैक्सीन खत्म, 20 मई से पहले पहुंचेंगी केंद्र से खेप, 18 प्लस वालों के लिए पहुंची 1.22 लाख वैक्सीन
देहरादून।
कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड वैक्सीन को लेकर भी लोगों में जागरुकता बढ़ी है। यही वजह है, जो पैंतालिस प्लस वालों के लिए वैक्सीन की डोज अभी खत्म हो चुकी हैं। पुरानी जो भी वैक्सीन आ चुकी है, वो लग चुकी हैं। अब नई वैक्सीन के 20 मई तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
पहले पैंतालिस प्लस वालों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। बाद में सरकार ने 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन लगाने का फैसला लिया। दोनों स्तर पर अलग अलग केंद्र से वैक्सीन पहुंच रही है। 45 प्लस वाली श्रेणी में वैक्सीन मौजूदा समय में खत्म हो चुकी है। 18 प्लस वाली श्रेणी में शनिवार को ही 1.22 लाख नई वैक्सीन पहुंची हैं।
वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि 20 मई से पहले ही केंद्र सरकार से 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा। 18 प्लस वालों के लिए अभी पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है।
पूरे प्रदेश में 600 केंद्र
वैक्सीनेशन के पूरे प्रदेश में करीब 600 केंद्र हैं। हालांकि वैक्सीन के अनुसार इनकी संख्या घटती बढ़ती रहती भी है। वैक्सीन की संख्या बढ़ने पर सेंटर बढ़ा दिए जाते हैं। इसी तरह वैक्सीन कम होने पर सेंटरों को सीमित कर दिया जाता है।
युवाओं के स्लॉट फुल
वेबसाइट पर स्लॉट बुक कराने को भी मारामारी की स्थिति है। पंजीकरण कराने के बाद स्लॉट बुक कराने को जैसे ही आवेदन किया जा रहा है, स्लॉट फुल नजर आ रहे हैं। महज चंद मिनटों के भीतर स्लॉट फुल हो जा रहे हैं। स्लॉट जल्द फुल हो जाने के कारण भी लोगों को दिक्कत पेश आ रही है।