राज्य में 1.41 लाख पहुंची कोविडशिल्ड, 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का संकट हुआ दूर
देहरादून।
राज्य में शुक्रवार को 1.41 लाख कोविडशिल्ड की डोज पहुंची। इन्हें सभी केंद्रों में भिजवाया गया। 18 से 44 श्रेणी के लोगों के लिए पहुंची इन कोविड शिल्ड से राज्य को बड़ी राहत मिली है। इससे कोविड टीकाकरण में तेजी आएगी।
जून महीने में लगातार केंद्र से वैक्सीन मिलने का सिलिसला जारी है। कल ही गुरुवार को 13 हजार 460 वैक्सीन पहुंची थी। उससे पहले 1.19 लाख वैक्सीन आई। अब आई 1.41 लाख वैक्सीन से 18 प्लस वाले वर्ग में टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। अभी कई जगह 18 प्लस वालों को 44 प्लस वाले लोगों की वैक्सीन भी लगाई जा रही थी। अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी।