Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना के 126 नए केस

कोरोना के 126 नए केस


देहरादून।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 126 नए केस सामने आए। 73 मरीज ठीक भी हुए। अब राज्य में कोरोना के 940 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। संक्रमण दर अब 4.94 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.17 प्रतिशत पहुंच गई है। सबसे अधिक 30 केस देहरादून, 25 नैनीताल, 11 पिथौरागढ़, 31 रुद्रप्रयाग, दो अल्मोड़ा, चार चमोली, चार चंपावत, तीन हरिद्वार, तीन पौड़ी, दो टिहरी, छह यूएसनगर, पांच उत्तरकाशी में केस सामने आए। 20841 लोगों ने कोविड की प्रिकॉशन डोज लगवाई।

Exit mobile version