Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री समेत 44 विधायकों ने नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री समेत 44 विधायकों ने नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा


देहरादून।

मुख्यमंत्री सहित 44 माननीयों ने नहीं दिया सम्पत्ति विवरण। नदीम उद्दीन एडवोकेट को विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी सूचना से हुआ खुलासा। उत्तराखंड मेें भ्रष्टाचार नियंत्रण व पारदर्शिता पर कितने ही बडे़-बड़े दावे किये जा रहे हो लेकिन हकीकत में इसके लिये बने कानूनों का माननीय जन प्रतिनिधि ही पालन नहीं कर रहे। उत्तराखंड के 71 विधायकों में से मुख्यमंत्री सहित 44 विधायकांे ने अपना सम्पत्ति विवरण ही विधानसभा को नहीं दिया।
सूचना के अनुसार इस बार विधायक बनने के बाद कोई भी सम्पत्ति विवरण न देने वाले विधायकों की सूची में 44 विधायकों के नाम शामिल है। इसमें 7 मंत्रियों तथा नेता प्रतिपक्ष का नाम भी शामिल है। सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा मंत्री सुबोध उनियाल, अरविन्द पाण्डे, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, यतीश्वरानन्द व विशन सिंह चुफाल के नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का नाम भी इस सूची में शामिल है।
आरटीआई में विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चन्द्र पंत ने उपलब्ध करायी सूचना।

Exit mobile version