Site icon GAIRSAIN TIMES

50 लाख युवाओं को लगेगा टीका, एक मई से शुरू होगा अभियान, 400 करोड़ का आएगा खर्चा, सरकार स्वयं करेगी वहन 

50 लाख युवाओं को लगेगा टीका, एक मई से शुरू होगा अभियान, 400 करोड़ का आएगा खर्चा, सरकार स्वयं करेगी वहन

देहरादून।

प्रदेश सरकार मई के पहले सप्ताह से 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 50 लाख लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएगी। इस पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को सचिववालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में वर्चुअल रूप से मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों में भी मुफ्त मे टीका लगेगा, इसके लिए अस्पतालों से बात कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 करोड़ रुपये इस अभियान पर खर्च होंगे, प्रदेश सरकार यह खर्च उठाने को तैयार है। मई के पहले हफ्ते में यह अभियान शुरू हो जाएगा।

दवाओं की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी से सरकार सख्ती से निपटेगी। यह पहले भी कहा गया था और दोबारा इस बात को इसलिए कहा जा रहा है कि कहीं कोई संशय न रहे। टीकारण अभियान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए यह अभियान छेड़ा जा रहा है। सरकार हर कमी को दूर करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में मिले 345 डाक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में तैनाती दी गई है।

Exit mobile version