Site icon GAIRSAIN TIMES

निलंबन से बच गए 58 करोड़ के बकाया वाले इंजीनियर, 20 दिन पूरे मसले को दबाए रहा प्रबंध

निलंबन से बच गए 58 करोड़ के बकाया वाले इंजीनियर, 20 दिन पूरे मसले को दबाए रहा प्रबंधन

जीटी रिपोर्टर देहरादून।


यूपीसीएल में बकाया भुगतान में देरी पर छह अफसरों को निलंबित करने के साथ ही 12 को चार्जशीट और तीन को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। एक मुख्य अभियंता जिसके समय सबसे अधिक 58 करोड़ का बकाया रहा और दो अन्य मुख्य अभियंता जिनके समय भुगतान में देरी और कंपनी के साथ दोबारा करार हुआ, वे सिर्फ चार्जशीट से ही बच गए। एक अन्य अहम अफसर जिसके समय न सिर्फ वसूली में देरी हुई, बल्कि क्रिएट कंपनी को रिन्यूवल एनर्जी सर्टिफिकेट का भुगतान तक हुआ, वे भी सिर्फ नोटिस से बच गए। वे अभी भी अहम पद पर हैं। जबकि बाकि सभी को हटाया जा चुका है।
इस पूरे मामले में एक और अहम खुलासा हुआ है। यूपीसीएल प्रबंधन की जानकारी में जुलाई पहले ही सप्ताह में भुगतान में देरी सामने आ गई थी। इसके बावजूद जुलाई अंतिम सप्ताह तक पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर रखा गया। सूत्रों के अनुसार एक मुख्य अभियंता ने पहले व्हाट्सअप और बाद में लिखित प्रबंधन को जानकारी दी।

Exit mobile version