आखिर कब होंगे जूनियर इंजीनियरों के प्रमोशन, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने सभी खाली पदों पर प्रमोशन को बनाया दबाव 

0
138

आखिर कब होंगे जूनियर इंजीनियरों के प्रमोशन, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने सभी खाली पदों पर प्रमोशन को बनाया दबाव

देहरादून।

पेयजल निगम में लंबे समय से जूनियन इंजीनियरों के असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर प्रमोशन लटके हुए हैं। इसे लेकर जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संघ ने प्रमोशन में देरी को लेकर प्रबंधन को निशाने पर लिया।
संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि जल निगम में जेई से लेकर एमडी के पद तक प्रमोशन लटके हुए हैं। वरिष्ठता सूची फाइनल करने में ही लंबा समय लगा दिया गया। कोर्ट से जुड़े विवादों का भी समय पर निस्तारण नहीं किया गया। इसका सीधा असर इंजीनियरों के प्रमोशन पर पड़ रहा है। ऊपर के पदों पर प्रमोशन न होने से नीचे के पदों पर प्रमोशन की जगह नहीं बन पा रही है। जबकि एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं।
महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि वरिष्ठता सूची फाइनल करने में ही निगम प्रबंधन ने 15 साल लगा दिए हैं। ऐसे में प्रबंधन के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही को समझा जा सकता है। इस लापरवाही के कारण कई इंजीनियर बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गए हैं। इससे उन्हें होने वाले वित्तीय नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा। कहा कि अब प्रमोशन में बिल्कुल भी देरी न की जाए। ताकि इंजीनियरों को प्रमोशन का जल्द से जल्द लाभ मिल सके। प्रबंधन में भी स्थायित्व आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here