राज्य में कोरोना ब्लॉस्ट, 2630 नये मामले, देहरादून में 1281 केस, हरिद्वार में सामने आए 572 नये मामले, 12 मरीजों की मौत, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 124033 

0
157

राज्य में कोरोना ब्लॉस्ट, 2630 नये मामले, देहरादून में 1281 केस, हरिद्वार में सामने आए 572 नये मामले, 12 मरीजों की मौत, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 124033

देहरादून।

राज्य में रविवार को एकबार फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ। कुल 2630 नये मामले सामने आए। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 124033 पहुंच गया है। अकेले देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 नये केस सामने आए।
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17293 हो गई है। संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है। तो रिकवरी दर गिर कर 82.53 प्रतिशत पहुंच गई है। 102367 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 708 रहा। रविवार को 30191 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई। 33332 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी 25743 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। कुल 12 मरीजों की मौत रविवार को हुई। इनमें मृतकों की उम्र 33 साल से लेकर 85 वर्ष के बीच है। अभी तक कुल 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। 20 केस अल्मोड़ा, 15 बागेश्वर, 61 चमोली, 15 चंपावत, 1281 देहरादून, 572 हरिद्वार, 186 नैनीताल, 133 पौड़ी, 14 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 161 यूएसनगर, 25 उत्तरकाशी में संक्रमित मरीज सामने आए। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है। इसमें 26 नैनीताल, आठ हरिद्वार, 44 देहरादून शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here