Home कर्मचारी कर्मकार बोर्ड में सचिव को लेकर विवाद, दो दो सचिवों से असंमजस 

कर्मकार बोर्ड में सचिव को लेकर विवाद, दो दो सचिवों से असंमजस 

0
कर्मकार बोर्ड में सचिव को लेकर विवाद, दो दो सचिवों से असंमजस 

कर्मकार बोर्ड में सचिव को लेकर विवाद, दो दो सचिवों से असंमजस

देहरादून।

कर्मकार बोर्ड में सचिव को लेकर असंमजस और विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। मौजूदा सचिव मधु नेगी चौहान को अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल बोर्ड से कार्यमुक्त कर चुके हैं। लेकिन वो लगातार ऑफिस संभाले हुई हैं। दूसरी ओर जिस उप श्रमायुक्त को सचिव का चार्ज दिया गया है, ½वे ऑफिस आ नहीं रहे हैं। बोर्ड सचिव के वित्तीय अधिकार तक अध्यक्ष ने समाप्त कर दिए हैं। बैंकों को लेटर लिख कर इसकी सूचना भी दे दी है। ऐसे में बोर्ड का पूरा कामकाज ठप हो गया है। यही समझ नहीं आ रहा है कि मौजूदा समय में सचिव कौन है। प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण किसके पास है। अराजकता की इस स्थिति के बावजूद शासन में बैठे उच्च अधिकारी पूरी तरह खामोश बैठे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here