दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे
जीटी रिपोर्टर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे , उन्होंने उत्तराखंड पहुंचते ही ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार हर महीने 300यूनिट बिजली फ्री देगी।
केजरीवाल ने कहा कि मैं बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं।
- दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
- हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं और ऐसे बिजली बिल देखने को मिले जो गलत हैं, लिहाजा पुराने बिल माफ किए जाएंगे।
- उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे।
- उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल सुबह करीब साढ़े दस बजे जौलीग्रांट पहुंचे। आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया।