देहरादून
देश के टॉप टेन ऊर्जा निगमों में शामिल हुआ यूपीसीएल, रैकिंग में लगाई छलांग, टॉप टेन में बनाई जगह, पिछली रैंकिंग 17 से उठ कर नवें स्थान पर जमाया कब्जा, हिमालय राज्यों में हिमाचल को पीछे कर पाया पहला स्थान
यूपीसीएल ने अपनी रैकिंग में बड़ा सुधार करते हुए देश में टॉप टेन में जगह बनाई है। पिछली रैकिंग 17 वें स्थान से उठकर नवें नंबर पर जगह बनाई है। जबकि कस्टमर सर्विस को लेकर हिमालयी राज्यों की रैकिंग में देश में पहला स्थान पाया है। अभी तक हिमाचल इस मामले में पहले स्थान पर रहा।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से देश की सभी बिजली वितरण कंपनियों की रैकिंग जारी की गई। सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की संयुक्त रैकिंग में उत्तराखंड देश की 52 कंपनियों में 17 वें नंबर पर है। जबकि सरकारी बिजली वितरण कंपनियों की रैकिंग में उत्तराखंड नवें नंबर पर आया है। टॉप फाइव में गुजरात की सरकारी कंपनियों का दबदबा रहा। हालांकि उत्तराखंड ने रैकिंग में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों को पछाड़ने में सफलता हासिल की। उत्तराखंड को ओवरआल बी प्लस ग्रेड मिला। ऑपरेशनल सिस्टम में ए, कनेक्शन सर्विस में बी प्लस, मीटरिंग, बिलिंग, राजस्व वसूली में सी प्लस, फॉल्ट सही करने और उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण में ए ग्रेड मिला। हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने नौ राज्यों में पहला स्थान पाया है।
एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि आने वाले समय में यूपीसीएल को देश की प्रमुख अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा। उपभोक्ता सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जाएगा। निगम ने इस वर्ष मार्च 2022 से देश भर में बिजली संकट खड़े होने के बावजूद लोगों को बाजार से महंगी दरों पर बिजली खरीद कर सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई। ये तभी संभव हो पाया, जब यूपीसीएल की राजस्व वसूली शत प्रतिशत से भी अधिक रही।
देश के टॉप टेन ऊर्जा निगमों में शामिल हुआ यूपीसीएल, रैकिंग में लगाई छलांग, टॉप टेन में बनाई जगह, पिछली रैंकिंग 17 से उठ कर नवें स्थान पर जमाया कब्जा, हिमालय राज्यों में हिमाचल को पीछे कर पाया पहला स्थान