देहरादून
सीएम पुष्कर धामी की बदौलत राज्य को मिली 100 करोड़ की सौगात, यूपी ने उत्तराखंड रोडवेज को किया भुगतान, सालों से चले आ रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड को 100 करोड़ की सौगात मिली है। यूपी ने उत्तराखंड रोडवेज को 100 करोड़ का भुगतान कर दिया है। इससे सालों से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। इस पर सीएम पुष्कर धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाध से फोन पर बात कर आभार जताया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन निगम की परिसम्पत्तियों की अवशेष एक सौ करोड़ की धनराशि उत्तराखण्ड परिवहन निगम को उपलब्ध कराने के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवशेष धनराशि रू. 100 करोड़ की धनराशि उत्तराखण्ड परिवहन निगम को भुगतान कर दिये जाने से दोनो राज्यों के परिवहन निगम के मध्य आस्तियों के विभाजन की समस्या का समाधान हुआ है। इससे उत्तराखण्ड परिवहन निगम को अपनी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी।