Site icon GAIRSAIN TIMES

श्री गुरू राम राय पी जी कॉलेज देहरादून की करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक गाइडेंस सेमिनार आयोजित कराया गया।

देहरादून

आज दिनांक 17 मई को श्री गुरू राम राय पी जी कॉलेज देहरादून की करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक गाइडेंस सेमिनार आयोजित कराया गया। इस सेमिनार में T.I.M.E. Institute Dehradun की टीम द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं जैसे Banking | SSC Insurance तथा उच्च शिक्षा जैसे MBA इत्यादि से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
सेमिनार की मुख्य वक्ता T.I.M.E. Institute Dehradun की Sr. Coordinator and Career Counselor श्रीमती दिव्या दूबे ने छात्रों को स्नातक के दूसरे वर्ष से ही इन Competition की तैयारी से अवगत होने की सलाह दी और बताया कि कैसे समय रहतें PLAN करने से छात्र अपने लिये एक अच्छा भविष्य बना सकते है।
सेमिनार में T.I.M.E. Institute के SSC/Banking Expert श्री तुषार भट्ट ने छात्रों को इस परिक्षाओं में आने वाले कुछ प्रश्नों को बिना पेन उठाये दिमागी गणित के द्वारा सुलझाने के तरीके बताये।
SGRR के छात्रों ने भी इस सेमिनार में उत्साह पूर्ण प्रतिभाग किया। सेमिनार में महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ एच वी पंत, डॉ विवेक कुमार, डॉ दीपाली सिंघल,डॉ संदीप नेगी, डॉ विजय सिंह रावत एवं डॉ हरीश जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Exit mobile version