Site icon GAIRSAIN TIMES

ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी |

पौड़ी /देहरादून

ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई। बस में करीब 30 लोग सवार बताएं जा रहे हैं। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।‌

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के यात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही थी, इसी दौरान रोडवेज बस ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप पहुँची ही थी कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई।

सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर पुलिस बल के साथ एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version