Site icon GAIRSAIN TIMES

वूमेन सेल फॉर कंबेटिंग सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी के द्वारा महिला सुरक्षा पर आज श्री गुरु राम राय (पी. जी) कॉलेज देहरादून मैं एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

देहरादून


आज दिनांक 09/11/2023 को श्री गुरु राम राय (पी. जी) कॉलेज देहरादून की वूमेन सेल फॉर कंबेटिंग सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी के द्वारा महिला सुरक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य अतिथि एवं वक्ता डा० पारूल दीक्षित, डीन एवं विभागाध्यक्ष विधि विभाग डी०ए ०वी० पी. जी. कॉलेज, देहरादून थी। संगोष्ठी में डॉ पारुल दीक्षित का महाविद्यालय प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।


अपने उद्बोधन में डॉ०पारूल दीक्षित ने महिला सुरक्षा से संबंधित नियम एवं कानून के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। इसके साथ साथ महिलाओं से संबंधित अधिकारों के बारे में जानकारी भी दी और सरकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी दी। डॉ दीक्षित ने आईपीसी की धारा 354 के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उसके सबसेक्शन के बारे में भी जानकारी दी। डॉ दीक्षित ने बताया कि महिला अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें महिलाओं को घूरना,उनको बिना सहमति के छूना, उन पर अमर्यादित वाक्य बोलना आदि आईपीसी की धारा 354 के अंदर दंडनीय अपराध है इस पर महिला चाहे तो निकटवर्ती पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। डॉ दीक्षित ने इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को भी सम्मिलित करने का सुझाव दिया है।
कार्यक्रम के अंत में संगोष्ठी की संयोजक प्रो० पूनम शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो०एच०वी० पंत, प्रोo संदीप नेगी, प्रो ०सुमंगल सिंह डा०अनुराधा वर्मा, प्रो०दीपाली सिंघल, डा० अनुपम सैनी डा०स्वेता सिंह, डा० ज्योति पांडेय डा ०आनंद कुमार,डा ०श्यामवीर डा अनीता मनोरी, डा०अनीता मलियान,श्री चंद्रशेखर खाली एवं श्री महेश आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version