Site icon GAIRSAIN TIMES

एसीपी का लाभ पदोन्नति के साथ 10, 16, 26 वर्ष पर दिए जाने की मांग, पूरे सेवाकाल में प्रमोशन में एकबार शिथिलता का लाभ दिए जाने पर जोर, सीएम से मिले कर्मचारी, याद दिलाए सरकार के वादे 

एसीपी का लाभ पदोन्नति के साथ 10, 16, 26 वर्ष पर दिए जाने की मांग, पूरे सेवाकाल में प्रमोशन में एकबार शिथिलता का लाभ दिए जाने पर जोर, सीएम से मिले कर्मचारी, याद दिलाए सरकार के वादे

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मिल कर अपना पक्ष रखा। बताया कि सरकार कर्मचारी परिषद से कितने वादे कर चुकी थी, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। परिषद ने तत्काल सभी वादों को पूरा करने की मांग की। चार मांगों को प्रमुखता के साथ सीएम के समक्ष रखा गया।
परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सातवें वेतनमान में एसीपी की व्यवस्था को 10, 20, 30 वर्ष कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों के सामने प्रमोशन के मौके सीमित रह गए हैं। कई कर्मचारी तो बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ 10, 16, 26 वर्ष पर एसीपी का लाभ दिया जाए।
परिषद ने तबादला एक्ट में संशोधन की मांग की। कहा कि महिलाओं का 50 साल के बाद दुर्गम तबादला न किया जाए। उन्हें तबादलों में राहत दी जाए। इसके लिए एक्ट में बदलाव की मांग की गई। कहा कि कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल में प्रमोशन में शिथिलता का लाभ मिलता था। जो पिछले कुछ समय से बंद कर दिया गया है। तत्काल इस लाभ को दोबारा शुरू किया जाए। ताकि कर्मचारियों के लिए रिक्त पदों पर प्रमोशन के रास्ते खुल सके।
पदाधिकारियों ने गोल्डन कार्ड योजना पर भी सवाल उठाए। कहा कि सेवारत और पेंशनर्स का प्रीमियम बराबर रखा गया है। जबकि पेंशनर्स को कम पेंशन मिलती है। उन्होंने पेंशनर्स के लिए प्रीमियम 50 प्रतिशत कम किए जाने की मांग की। सीएम ने दस दिन के भीतर सभी मांगों के निस्तारण को लेकर विस्तृत वार्ता करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, पीसी सैनी, गुड्डी मटूडा, भरत सिंह नेगी, चित्रा राणा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version