Site icon GAIRSAIN TIMES

आरोपियों के माफी मांगने और इलाज का पूरा खर्च देने पर आंदोलन स्थगित, बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में समझौता 

आरोपियों के माफी मांगने और इलाज का पूरा खर्च देने पर आंदोलन स्थगित, बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में समझौता

देहरादनू।

विद्युत वितरण खण्ड, उत्तरकाशी में 22 जनवरी को राजस्व वसूली में लगे कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में समझौता हो गया। आरोपियों की ओर से माफी मांगने और घायल कर्मचारियों के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का लिखित आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया।
ऊर्जा कामगार संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बेनिवाल ने बताया कि ग्राम कोट, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में ऊर्जा निगम के राजस्व वसूली में लगे कार्मिकों के बिजली चोरी पकड़े जाने पर जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने मारपीट की। इस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना पर केंद्रीय पदाधिकारियों दीपक बेनीवाल, अशीष सती, एचसी शर्मा, मनोज नेगी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड उत्तरकाशी से बात कर रोष प्रकट किया।
दीपक बेनिवाल ने बताया कि वार्ता में बनी सहमति के बाद शुक्रवार को ग्राम प्रधान कोट ने अपने व्यवहार के लिए लिखित रूप में खेद व्यक्त किया है। यह भी सहमती दी है कि चोट लगे मीटर रीडर का उपचार का खर्च भी वही उठाएंगे। भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होगी। इस समझौते के उपरांत दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध दायर मारपीट की प्राथमिकी वापस लेने की भी सहमति बनी है। इस समझौते पर संगठन प्रतिनिधि के रूप में हस्ताक्षर पंकज सैनी, ईलम सिंह पंवार, एसके थपलियाल, प्रकाश भट्ट, बीएस गुसाई, एसपी पोखरियाल तथा प्रतिनिधि प्रधान संगठन से प्रताप रावत, सुन्दरलाल, बृजपाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version