Site icon GAIRSAIN TIMES

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को 15 अक्तूबर तक मिला मौका, आज से ऑनलाइन इंटरव्यू

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को 15 अक्तूबर तक मिला मौका, आज से ऑनलाइन इंटरव्यू
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए 15 अक्तूबर तक समय दे दिया है। दरअसल नए कॉलेजों की एलओपी की समय सीमा 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। लेकिन अब एमसीआई ने यह समय सीमा 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार है लेकिन फैकल्टी की कमी की वजह से कॉलेज को एलओपी नहीं मिल पा रही थी। लेकिन एक और मौका मिलने से कॉलेज के इस साल शुरू होने का एक और मौका मिल गया है। कॉलेज के प्राचार्य रामगोपाल नौटियाल ने बताया कि एमसीआई को इस संदर्भ में आवेदन किया था। जिसके बाद अब एमसीआई ने समय बढ़ा दिया है।
अल्मोड़ा सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए बुधवार से ऑन लाइन इंटरव्यू आयोजित होंगे। राज्य के श्रीनगर, हल्द्वानी और दून मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी चल रही है। जबकि अल्मोड़ा में तो अभी बहुत कम फैकल्टी ज्वाइन कर पाई है। सौ से अधिक लोगों ने फैकल्टी के पदों के लिए आवेदन किया था। चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से अनुमति के बाद अब बुधवार से ऑन लाइन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version