Site icon GAIRSAIN TIMES

एनएच पर मौजूद रहेंगी चिकित्सा उपकरणों से लैस एंबुलेंस, सीएम तीरथ रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार 

एनएच पर मौजूद रहेंगी चिकित्सा उपकरणों से लैस एंबुलेंस, सीएम तीरथ रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

देहरादून।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का राजमार्ग घटना प्रबन्धन हेतु उत्तराखण्ड राज्य को एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर आभार व्यक्त किया है। बुनियादी चिकित्सा उपकरणों से लैस यह 02 एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में एक त्वरित बचाव उपकरण के साथ ही मोबाईल डिस्पेंसरी के रूप में इस्तेमाल की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा।
ज्ञातव्य हो कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा बुधवार को उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों हेतु एम्बुलेंसों को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।

Exit mobile version