Site icon GAIRSAIN TIMES

मास्क न पहनने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को जाना पड़ा जेल, अब निलंबन की तैयारी 

मास्क न पहनने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को जाना पड़ा जेल, अब निलंबन की तैयारी

देहरादून।

मास्क न पहनने पर एक असिस्टेंट प्रोफेसर को पहले जेल की हवा खानी पड़ी और अब निलंबन की तैयारी है। असिस्टेंट प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव रुद्रपुर डिग्री कालेज में तैनात हैं। घर हल्द्वानी में है। मास्क न पहनने पर विवाद हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस में हुआ। महिला कांस्टेबल जीवंती गौड़ की ड्यूटी 21 जून 2020 को पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी में थी। वह पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करा रही थी। इसी दौरान रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव पोस्ट ऑफिस में बिना मास्क लगाए पहुंचे। कांस्टेबल ने उन्हें मास्क लगाने को कहा तो इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। महिला कांस्टेबल का आरोप रहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इस पर महिला कांस्टेबल ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा नंबर 256/20 धारा 186/ 353 /504 आईपीसी 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। 10 दिन बाद वे जेल से जमानत पर रिहा हुए। इसके बाद उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में निलंबन की तैयारी शुरू हो गई है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

Exit mobile version