Site icon GAIRSAIN TIMES

योग महोत्सव में हो ज्योतिष का भी प्रचार, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों को परखा, उत्तराखंड के उत्पादों को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में प्रचारित करने पर भी दिया जोर 

योग महोत्सव में हो ज्योतिष का भी प्रचार, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों को परखा, उत्तराखंड के उत्पादों को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में प्रचारित करने पर भी दिया जोर

देहरादून।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा महोत्सव में ज्योतिष का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा कि महोत्सव में उत्तराखंड के उत्पादों को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में प्रचारित किया जाए।
महोत्सव की तैयारियों को परखते हुए पर्यटन मंत्री ने एमडी जीएमवीएन से जानकारी ली। एमडी ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का आयोजन प्रस्तावित है। पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में योगाचार्यों को भी आमंत्रित किया जाए। इससे फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को योग व आसन संबंधी जानकारी मिल सकें। निर्देश दिये कि अंतरराष्ट्रीय योगा महोत्सव में ज्योतिष का भी सेशन रखा जाए। फेस्टिवल में फूट मसाज का भी स्टॉल हो। ताकि आगे भविष्य में केदारनाथ, द्रोणागिरि आदि जैसे धार्मिक स्थानों में फूट मसाज की व्यवस्था की जाये।
कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में प्रचार-प्रसारित करने किो एक वर्कशॉप का भी आयोजन हो। प्रचार-प्रसार इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक करते हुए फेस्टिवल में लाइव स्टीमिंग, वेबीनार, वर्कशॉप कराई जाएं। पिछले वर्षों की भांति धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाए। इस अवसर पर एमडी आशीष चौहान, जीएम जितेन्द्र कुमार, उपनिदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार, एसएस सामंत मौजूद रहे।

Exit mobile version