अटल आयुष्मान में पेंशनर्स से कम हो कटौती, कर्मचारियों की भांति पूर्ण कटौती के खिलाफ पेंशनर्स, मांगी 50 प्रतिशत की छूट
देहरादून।
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने अटल आयुष्मान योजना में पेंशनर्स से कर्मचारियों के समान कटौती किए जाने का विरोध किया। पेंशनर्स को विशेष राहत दिए जाने की मांग की। 50 प्रतिशत कम कटौती किए जाने की मांग की।
देहरादून ट्रेजरी प्रांगण में हुई बैठक में अध्यक्ष पीडी गुप्ता ने कहा कि अटल आयुष्मान में पेंशनर्स और कर्मचारियों से एक समान कटौती पूरी तरह गलत है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। कई बार इस सम्बन्ध में शासन से लेकर हर स्तर पर अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जल्द संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव स्वास्थ्य से मिल कर अपना पक्ष रखेगा। कटौती को 50 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया जाए।
बैठक में तय हुआ कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संगठन के चुनाव को अगले छह महीने तक के लिए बढ़ाया जाएगा। 21 अक्तूबर 2021 तक चुनाव टाले जाते हैं। बैठक में अध्यक्ष पीडी गुप्ता, महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट, आरएस परिहार, ओपी टूटेजा, गुलशन कुमार, संतोष कुमार, वेद किशोर शर्मा, नारायण सिंह राणा, एमएस गुसाईं, ऐपी घिल्डियाल, रमेंद्र सिंह, लक्ष्मी दत्त डोभाल, कृष्ण अवतार, श्याम यादव, दिनेश पंत, जीडी शर्मा, बीआर नंदा आदि मौजूद रहे।