Site icon GAIRSAIN TIMES

मीडिया कर्मियों को भी मिले अटल आयुष्मान योजना का लाभ, कांग्रेस प्रवक्ता ने सूचना महानिदेशक से की मांग

मीडिया कर्मियों को भी मिले अटल आयुष्मान योजना का लाभ, कांग्रेस प्रवक्ता ने सूचना महानिदेशक से की मांग

देहरादून।

कांग्रेस ने राज्य के पत्रकारों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह अटल आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने सूचना महानिदेशक डा. मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंप व्यवस्था लागू कराने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने पर जोर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में मीडिया कर्मी भी जोखिम उठा कर अपनी भूमिका का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह अटल आयुष्मान योजना में शामिल कर कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। कहा कि कई मीडिया कर्मी कोरोना बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कोई गारंटी न होने के कारण सभी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Exit mobile version