सचिवालय में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध समाप्त, मीडिया समेत आम जन कर सकेंगे प्रवेश
देहरादून।
सचिवालय प्रशासन ने कोरोना के कारण सचिवालय प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है। अब मीडिया समेत आम जना सचिवालय में प्रवेश कर सकेंगे। पास धारक सीधे प्रवेश कर सकेंगे। आमजन पास बनवा कर प्रवेश पा सकेंगे। सचिवालय में प्रवेश को लेकर मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। अपर मुख्य सचिव सचिवालय राधा रतूड़ी की ओर से गुरुवार को विधिवत आदेश जारी किए गए।