आरएसएस की शाखाओं पर भी लगी रोक, कोरोना के कारण वर्चुअल शाखाओं पर दिया जोर, सेवा भाव के काम चलते रहेंगे
देहरादून।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। अब सिर्फ वर्चुअल शाखाएं ही हो सकेंगी। प्रांत संघचालक डा. राकेश भट्ट की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शाखाओं को अगले निर्णय तक नहीं लगाना तय हुआ है। सभी स्वयं सेवक अपने अपने क्षेत्रों में वर्चुअल ई शाखाएं लगाएं।
प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने शाखाएं जरूर स्थगित हुई हैं, लेकिन सेवाभाव के काम चलते रहेंगे। कहा कि लॉकडाउन में ढिलाई के कारण समाज में जरूरी सावधानियों के प्रति उपेक्षा का भाव आ गया है। ऐसे समय में प्रत्येक शाखा अपने शाखा क्षेत्र में मोहल्ले के अनुसार योजना बना कर सेवा के काम शुरू करें। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करें। लोगों को काढ़े के सेवन के लिए प्रेरित करें। मास्क, सेनेटाइजर के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह करें। परिवारों में साप्ताहिक यज्ञ के लिए आग्रह करें।