त्रिवेंद्र सरकार में ड्रोन सर्वे से 4500 गांवों को स्वामित्व योजना का लाभ, पौड़ी, यूएसनगर, हरिद्वार में दिया जा रहा स्वामित्व योजना का लाभ 

0
58

त्रिवेंद्र सरकार में ड्रोन सर्वे से 4500 गांवों को स्वामित्व योजना का लाभ, पौड़ी, यूएसनगर, हरिद्वार में दिया जा रहा स्वामित्व योजना का लाभ

गैरसैंण।

पौड़ी, ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार के 4500 ग्रामों में ड्रोन सर्वे के माध्यम से आबादी क्षेत्रों में स्वामित्व योजना के तहत भूमि के स्वामित्व अधिकार पत्र तैयार करवाने की कार्यवाही गतिमान है। राज्य में लागू स्वामित्व योजना में पौड़ी के 10 गांवों, ऊधमसिंहनगर के 40 गांवों के कृषकों को प्रथम चरण में कुल 6804 स्वामित्व कार्ड डिजिटल के माध्यम से प्रधानमंत्री वितरित कर चुके हैं।
कृषि बागवानी, जड़ी-बूटी उत्पादन, बेमौसमी सब्जियों, औषधीय पादपों एवं सुगन्धित पुष्पों, मसालों का उत्पादन, वृक्षारोपण, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन मुर्गी पालन तथा पशुधन प्रजनन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, कृषि एवं फल प्रसंस्करण, चाय बागान एवं प्रसंस्करण तथा वैकल्पिक ऊर्जा परियोजनाओं के लिए किसी संस्था, समिति, न्यास. फर्म, कम्पनी एवं स्वयं सहायता समूह को पट्टे पर शर्ते निर्धारित करते हुए पट्टा किराया सहित अधिकतम 30 वर्षों का पट्टा दिये जाने का प्राविधान किया गया है।
दिव्यांगजनों को आवास एवं कृषि कार्यों के लिए भूमि आवंटन में दिव्यांग महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।• जौनसार क्षेत्र में सरकार द्वारा आवंटित पट्टे के आधार पर निवासरत परिवारों को उन्हें उस भूमि का मालिकाना हक न दिये जाने के कारण सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था, सरकार द्वारा भूमि का मालिकाना हक ऐसे परिवारों को दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here