Site icon GAIRSAIN TIMES

मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से क्यों बेहतर है उत्तराखंड, महाराज ने केंद्रीय मंत्री को बताई विशेषताएं

मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से क्यों बेहतर है उत्तराखंड, महाराज ने केंद्रीय मंत्री को बताई विशेषताएं, राज्य में मेडिकल टूरिज्म की पैरवी

देहरादून।

मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से उत्तराखंड क्यों बेहतर है, इसकी विशेषताएं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन को बताई। महाराज ने उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म की पैरवी की। केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में मौजूद मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं से अवगत कराया।
पर्यटन मंत्री ने नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान कोरोना संकट में केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए भी आभार जताया। राज्य में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं पर बताया कि इस लिहाज से उत्तराखंड सबसे उपयुक्त राज्य है। प्रदेश में पर्यटन के साथ साथ मेडिकल टूरिज्म को भी विकसित करने की जरूरत है। उत्तराखंड का वातावरण प्राकृतिक रूप से हर प्रकार की चिकित्सा के लिए उपयुक्त है। अनेकों प्रकार की ऐसी जड़ी बूटियां उत्तराखंड में मौजूद हैं, जो लाइलाज बीमारियों के लिए अचूक औषधि हैं।
कहा कि एशियाई देशों में मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से भारत पहले नंबर पर है। थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और जापान जैसे देश भी अब ऐसे पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में इलाज की बेहद कम लागत, आधुनिकतम चिकित्सा तकनीकों और उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही विदेशियों को भाषा की समस्या नहीं है। यही वजह है, जो यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। भारत में विदेशों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम लागत पर इलाज होने के साथ ही पर्यटन का भी आनंद पर्यटकों को मिलता है।

Exit mobile version