Site icon GAIRSAIN TIMES

क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति की जाएं बेहतर, सचिव पंचायतीराज ने ऑनलाइन बैठक में दिए निर्देश 

क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति की जाएं बेहतर, सचिव पंचायतीराज ने ऑनलाइन बैठक में दिए निर्देश

देहरादून।

गांवों में कोविड संक्रमण रोकने को व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने के निर्देश सचिव पंचायतीराज हरिचंद्र सेमवाल की ओर से दिए गए। उन्होंने गांव में आने वालों को सात दिन क्वारंटाइन किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
ऑनलाइन बैठक में सचिव ने निर्देश दिए कि प्रवासी सात दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में ही रहें। इसके लिए क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति को बेहतर बना कर रखा जाए। ताकि प्रवासियों को दिक्कत न हो। ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा, महिला, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि नामित किए गए हैं। इस समिति का गठन हर ग्राम पंचायत में कराते हुए संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण व संक्रमित व्यक्तियों को आइशोलेसन एवं जरूरत के मुताबिक अस्पताल भेजने की व्यवस्था की तैयारी तत्काल की जाए। ऐसे गांवों में कोविड टेस्टिंग की मांग जिला प्रशासन से की जाए।
घरों में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों की ई संजीवनी पोर्टल के द्वारा डॉक्टर से ऑनलाइन बात कराई जाए। कोविड संक्रमण से माता पिता की मृत्यु होने के कारण यदि कोई बच्चे अनाथ होते हैं, तो उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे बच्चों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन व जिला प्रोवेशन अधिकारी को दी जाए। पंचायतीराज व्यवस्था के तहत सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक विवेक उपाध्याय, एसके सिंह, मोहित चौधरी मौजूद रहे।

Exit mobile version