Site icon GAIRSAIN TIMES

मंत्री हरक, धन सिंह और कांग्रेस उपनेता सदन करण माहरा कोरोना पॉजिटिव 

मंत्री हरक, धन सिंह और कांग्रेस उपनेता सदन करण माहरा कोरोना पॉजिटिव

देहरादून।

वन मंत्री हरक सिंह रावत, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ ही कांग्रेस के उपनेता सदन करण माहरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भाजपा विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सोमवार को इन सभी की जांच की गई थी। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और तीन मंत्रियों, नौ विधायकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सुरेश रौठार, कुंवर प्रणव चैम्पियन, दीवान सिंह बिष्ट, उमेश शर्मा काऊ, देशराज कर्णवाल, प्रदीप बत्रा, विधायक हरीश धामी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। अब बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे और 13 अन्य विधायकों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version