भाजपा संगठन ने मंत्रियों को सुनाया जिलों में दौड़ने का फरमान, अपनी विधानसभा तक नहीं रह सकेंगे सीमित, एक्शन मोड में त्रिवेंद्र सरकार 

0
102

भाजपा संगठन ने मंत्रियों को सुनाया जिलों में दौड़ने का फरमान, अपनी विधानसभा तक नहीं रह सकेंगे सीमित, एक्शन मोड में त्रिवेंद्र सरकार

देहरादून।

त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री अब सिर्फ अपनी विधानसभा तक सीमित नहीं रह सकेंगे। भाजपा संगठन ने मंत्रियों को जिलों में दौड़ने का फरमान सुना दिया है। हर प्रभारी मंत्री को नियमित रूप से हर महीने अपने जिलों में जनता के बीच जाना होगा।
भाजपा संगठन की बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने दो टूक कहा कि अब मंत्री, विधायकों को सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना होगा। विभागों की उपलब्धियों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाएं। बैठक में सीएम त्रिवेंद्र रावत, भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, अरविंद पांडे, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, प्रांतीय महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here