आईटीआई कर्मचारियों का काली पट्टी बांध विरोध शुरू, विभाग में पदोन्नति न होने से नाराज कर्मचारियों ने शुरू किया विरोध, प्रदेश भर में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराने का अभियान शुरू 

0
83

आईटीआई कर्मचारियों का काली पट्टी बांध विरोध शुरू, विभाग में पदोन्नति न होने से नाराज कर्मचारियों ने शुरू किया विरोध, प्रदेश भर में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराने का अभियान शुरू

देहरादून।

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने काली पट्टी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विभाग में पदोन्नति न होने से नाराज कर्मचारियों ने पहले चरण के विरोध अभियान के तहत काली पट्टी बांध विरोध शुरू किया है।
प्रदेश के कार्यालयों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। प्रान्तीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जोशी ने कहा कि अनुदेशक से कार्यदेशक पदोन्नति, सहायक भण्डारी से भण्डारी पदोन्नति एवं कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणीं 2 के पदों पर पदोन्नति न होने पर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणालीं पर निराशा व्यक्त की गई। जनपदों के समस्त सदस्यों में अत्यधिक रोष व्याप्त हो रहा है। अनुदेशक, कार्यदेशक व भण्डारी संवर्ग के साथ विभाग के किए जा रहे सौतेले व्यवहार से निपटने को विरोध जताने का आह्वान किया। कहा कि इस बार संघ पदोन्नति प्रकरणों के साथ ही निदेशालय व शासन स्तर पर लम्बित कार्मिक हितों के अन्य प्रकरणों के भी निस्तारण की मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखेगा। जिन्हे कोविड की परिस्थितियों के कारण संघ ने मांगों को फिलहाल ठंडे बस्ते में रख दिया था।
प्रान्तीय महामंत्री पंकज सनवाल ने अवगत कराया कि संघ ने निदेशालय से लेकर शासन स्तर तक की कार्मिक हितों की मांगों का एक विस्तृत मांग पत्र तैयार कर लिया गया है। अभी कोविड के कारण संस्थान बंद हैं, व प्रशिक्षण कार्य आनलाईन संचालित किया जा रहा है। अधिकतर कार्मिक घर से ही आनलाईन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में विरोध भी ऑनलाइन ही दर्ज कराया जाएगा।
विरोध जताने वालों में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष पीके जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी उनियाल, प्रचार मंत्री मोहित चौहान, मेजर सिंह पुन्डीर, हरि प्रसाद सेमवाल, किशन सिंह जड़ौत, रमेश चमोली, जीवन जोशी, निश्चल जोशी शामिल रहे।

चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम
–12 जुलाई 2021 तक सांकेतिक विरोध स्वरुप, संस्थान जाने वाले कार्मिक काला फीता बांधकर जाएंगे
–ऑनलाईन कार्य कर रहे सदस्य प्रत्येक कार्य दिवस में संघ के मांग पत्र सहित अपना फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सअप) पर राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों को टैग करते हुए प्रत्येक दिन पोस्ट करेंगे ।
–12 जुलाई 2021 तक मांगों का निराकरण न होने पर कार्मिकों द्वारा केवल अपने ही पद का कार्य करने, आगामीं आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया व वार्षिक परीक्षा में सहयोग न करने सहित अन्य बड़े व कड़े निर्णय लिए जाएंगे।

संघ की प्रमुख मांगें
1–अनुदेशक से कार्यदेशक, सहायक भण्डारी से भण्डारी और कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी 2 के पदों पर पदोन्नति तत्काल संपन्न कराई जाए।
2–अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सहित कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाई जाए।
3–विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किया जाए।
4–निदेशालय की कार्यप्रणालीं में सुधार लाए जाने हेतु निदेशालय के अक्षम अधिकारियों को संस्थानों में भेजा जाय तथा संस्थानों से सक्षम अधिकारियों को निदेशालय में लाया जाए।
5–अनुदेशक का पदनाम परिवर्तित करते हुए प्रशिक्षण अधिकारी व कार्यदेशक का पदनाम परिवर्तित करते हुए वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here