ब्रिज एंड रूफ को कर्मकार बोर्ड को लौटाने होंगे पूरे 20 करोड़, कंपनी पर कसा शिकंजा, कंपनी ने उच्च स्तर पर साधा संपर्क, जल्द भुगतान का किया दावा
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, कोटद्वार मेडिकल कालेज के नाम पर जारी 20 करोड़ की वसूली ब्रिज एंड रूफ कंपनी से करेगा। इसके लिए कंपनी पर शिकंजा कस दिया गया है। 20 करोड़ की वसूली को लेकर कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है। कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद कंपनी ब्रिज एंड रूफ की ओर से शासन से संपर्क साधा गया है।
उच्च स्तर पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने मिल कर जल्द पूरा 20 करोड़ का भुगतान करने को कहा है। सूत्रों की माने तो कंपनी जल्द भुगतान करने जा रही है। क्योंकि इस मामले में यदि कोई कार्रवाई हुई, तो इसका कंपनी को बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि कंपनी ने लंबी मशक्कत के बाद राज्य में अपना इम्पेनेलमेंट कराया है। कार्रवाई होने पर उसे दूसरे प्रोजेक्ट पर भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बोर्ड ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें पूरा 20 करोड़ पैसा वापस चाहिए। क्योंकि कोटद्वार अस्पताल के नाम पर अभी तक एक ईंट भी नहीं लगी है। बोर्ड इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए है। मौजूदा बोर्ड प्रशासन का साफ मानना है कि बोर्ड कोई वित्तीय एजेंसी नहीं है। जो दूसरी संस्थाओं को लोन बांटे।
शमशेर सिंह सत्याल, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अनुसार कंपनी को स्पष्ट कर दिया गया है कि तत्काल बोर्ड का पूरा पैसा वापस लौटाया जाए। बोर्ड को पूरा 20 करोड़ रुपये वापस चाहिए। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही, देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।