सचिव पेयजल ने साफ की स्थिति, पेयजल में एक सप्ताह में होंगे बंपर प्रमोशन, जल निगम, जल संस्थान में सभी वरिष्ठता विवादों का होगा निस्तारण, सचिव पेयजल ने पेयजल में प्रमोशनों को लेकर साफ की स्थिति
देहरादून।
पेयजल विभाग में अगले एक सप्ताह के भीतर सभी प्रमोशन होंगे। इसके लिए सभी वरिष्ठता विवादों का निस्तारण होगा। जल निगम और जल संस्थान में प्रमोशन, वरिष्ठता निर्धारण को लेकर बनी हुई असमंजस की स्थिति को दूर किया जाएगा।
जल निगम में मौजूदा समय में एक्सईएन से लेकर एमडी तक प्रभारी व्यवस्था में जिम्मा संभाले हुए हैं। यही स्थिति जल संस्थान की है। यहां नियमित अधीक्षण अभियंता गिनती के ही हैं। ऐसे में एक एक एसई पर आठ आठ चार्ज का दबाव है। इस दबाव का सीधा असर काम पर पड़ रहा है। सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने दो टूक साफ किया कि ये स्थिति अब अधिक दिन नहीं रहेगी। प्रमोशन को लेकर जल्द वरिष्ठता तय करते हुए प्रमोशन कर दिए जाएंगे। ताकि किसी भी तरह का असर काम पर न पड़े।
पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी सचिव पेयजल से मिल कर अपना पक्ष रखा। अध्यक्ष रामकुमार और महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि राज्य गठन को 20 वर्ष हो चुके हैं। इसके बाद भी वरिष्ठता निर्धारित नहीं हो पाई है। इसका सीधा नुकसान कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। बेवजह वरिष्ठता को उलझाया जा रहा है। यही वजह है, जो आज पेयजल निगम में उच्च स्तर पर कोई भी अफसर नहीं हैं। सभी पद खाली पड़े हैं। सचिव ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिस केस में एक्सईएन दोषी, उसमें एई, जेई कैसे पाकसाफ
शासन ने नानघाट, बीरोंखाल पेयजल योजनाओं में गड़बड़ी के लिए जल निगम के पूर्व एमडी और तत्कालीन अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार को नोटिस दिया है। उनसे 15 लाख की वसूली का भी नोटिस दिया है। इसी मामले में बताया जा रहा है कि तत्कालीन सहायक अभियंता ने अपने प्रत्यावेदन में खुद को पाक साफ बताया है। शासन स्तर पर इसकी भी पड़ताल जारी है।