यूपीसीएल में एसडीओ के बंपर तबादले, अधिकतर को मनचाही तैनाती, किसी को मिली सजा
देहरादून।
यूपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर तबादले किए गए हैं। कुल एसडीओ के 28 पदों पर तबादले किए गए हैं। अधिकतर तबादले मनचाही जगहों पर किए गए हैं। देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी में सालों से जमे लोगों को महज कुछ समय के बाद फिर वहीं तैनाती दे दी गई है। ऐसे में इन तबादलों को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। कुछ को सुगम से सुगम और कुछ को सुगम से महज कुछ समय के भीतर ही दुर्गम में भेज दिया गया है। एक तबादला तो चंद घंटों में ही बदल दिया गया है। मनचाही पोस्टिंग के इन आदेशों से पूरी तबादला प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।