Site icon GAIRSAIN TIMES

नौकरशाही की मनमानी की मंत्री रेखा आर्य ने खोली कलई, बताया किस तरह चार नौकरशाहों ने नहीं दिया काम करने, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अधिकारी संघ के सम्मेलन में झलका राज्यमंत्री रेखा आर्य के भीतर का गुबार, मौजूदा सचिव हरिचंद सेमवाल की जमकर तारीफ, बोलीं ऐसे सचिव पहले मिलते तो आज विभाग विभाग और प्रगति करता 

नौकरशाही की मनमानी की मंत्री रेखा आर्य ने खोली कलई, बताया किस तरह चार नौकरशाहों ने नहीं दिया काम करने, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अधिकारी संघ के सम्मेलन में झलका राज्यमंत्री रेखा आर्य के भीतर का गुबार, मौजूदा सचिव हरिचंद सेमवाल की जमकर तारीफ, बोलीं ऐसे सचिव पहले मिलते तो आज विभाग विभाग और प्रगति करता

देहरादून।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री रेखा आर्य का राज्य की नौरकशाही को लेकर दिल में दबा गुबार एकबार फिर खुलकर बाहर आ गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी संघ के अधिवेशन में उन्होंने बताया कि किस तरह चार साल वे नौकरशाही को झेलती रहीं। किस तरह नौकरशाही ने उन्हें काम करने नहीं दिया।
कर्मचारी, अधिकारियों की समस्याओं, मांगों पर कहा कि उन्होंने हमेशा प्रयास किया कि मांगों का निस्तारण हो, लेकिन 2017 से 2020 तक जो जो भी अधिकारी रहे, उन्होंने कभी समस्या का समाधान करने का प्रयास ही नहीं किया। आज ये पहला मौका है, जब कि किसी अधिवेशन में मंत्री और सचिव दोनों मौजूद हैं, नहीं तो उन्होंने कभी सचिवों को अधिवेशन में नहीं देखा। 2017 में यदि उन्हें हरिचंद सेमवाल जैसे अफसर सचिव के रूप में मिल जाते, तो आज विभाग और अधिक आगे होता। पहले तो अफसर काम बताते ही माथा पकड़ लेते थे। अफसर कहते थे कि मैडम पैसा कहां से आएगा, हमारे पास संसाधन ही नहीं है। हर बात पर नकारात्मक रुख अपनाया जाता था।
कहा कि जब उन्होंने साइकिल निकाली, स्वयं साइकिल चलाई, तो कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अफसरों ने साइकिल यात्रा को भी असफल करार दे दिया था। ऐसी स्थितियों का सामना करते हुए 2017 से 2020 तक का समय उन्होंने निकाला। सेमवाल जी के आने से पहले ऐसी स्थितियों का सामना किया। इन तमाम हालात के बावजूद अपनी ओर से जितना प्रयास कर सकती थी, वो किया। बच्चों, महिलाओं, कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए काम किया। इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल भी मौजूद रहे।

Exit mobile version