बस ऑपरेटरों ने सरकार से मांगी राहत, सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन, कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी सरकार
देहरादून।
उत्तराखंड बस ऑपरेटर संघ ने सरकार से राहत मांगी है। 50 प्रतिशत सवारी पर बसों के संचालन से होने वाले नुकसान की भरपाई और पूर्व की तरह टैक्स में छूट की मांग की गई है। इस मांग को लेकर सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल को ज्ञापन भी सौंपा। आश्वासन मिला कि सरकार इस सम्बन्ध में कैबिनेट में प्रस्ताव लेकर आएगी।
महासंघ की ओर से टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी और यातायात सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने सरकारी प्रवक्ता को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बस ऑपरेटर गहरे घाटे में है। बसों की किश्तें तक देने की स्थिति में नहीं है। खर्चे नहीं निकल रहे हैं। स्थिति बेहद खराब है। सरकार आर्थिक पैकेज देने के साथ ही पूर्व की तरह इस बार भी टैक्स माफ करे। ताकि बस मालिकों को राहत मिल सके। क्योंकि चार धाम यात्रा स्थगित होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार की सहायता की बहुत जरूरत है।
मनोज ध्यानी ने बताया कि सरकारी प्रवक्ता ने आश्वासन दिया है कि सरकार राहत देने की दिशा में विचार कर रही है। जल्द ठोस कदम उठाया जाएगा। इस सम्बन्ध में उनकी सीएम से भी बात हुई है। जल्द कैबिनेट में राहत देने का प्रस्ताव लाया जाएगा।