Site icon GAIRSAIN TIMES

कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का 22 अगस्त से आयोजन, यूएसनगर में बौर जलाशय गूलरभोज में होगा आयोजन

कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का 22 अगस्त से आयोजन, यूएसनगर में बौर जलाशय गूलरभोज में होगा आयोजन

उत्तराखंड में वॉटर और साहसिक स्पोर्टस को बढ़ावा देने को 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन यूएसनगर में होगा। 22 से 25 अगस्त के बीच बौर जलाशय गूलरभोज में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सीनियर महिला और पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजन होगा। इसमें महिला और पुरुष वर्ग के लिए कैनो स्प्रिंट के1, के2, के4, सी1,सी2, सी4 की 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, और 5000 मीटर एवं महिला एवं पुरुष मिक्स्ड के2, सी2 में 500 मीटर, मास्टर महिला एवं पुरुष मिक्स में के1, सी1 में 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दौरान कैनो-पोलो और स्टैंडअप पैडल बोर्डिंग खेलो का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता से राज्य में वॉटर स्पोर्टस को बढ़ावा मिलेगा। वहीं पर्यटन विकास में भी अहम भूमिका साबित होगी। सचिन कुर्वे ने बताया कि यूटीडीबी राज्य में साहसिक खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबद्ध है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से चयनित प्रतिभागी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Exit mobile version