Site icon GAIRSAIN TIMES

सड़क दुर्घटना में तहसीलदार की मौत, सीएम और पूर्व सीएम ने जताया शोक 

सड़क दुर्घटना में तहसीलदार की मौत, सीएम और पूर्व सीएम ने जताया शोक

देहरादून।

हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील में तहसीलदार पद पर तैनात महिला सुनैना राणा की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ उनके अर्दली और चालक की भी जान चली गई। उनका वाहन शनिवार देर रात पूर्वी गंग नहर में समा गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सुनैना राणा एक सप्ताह पहले ही नैनीताल से ट्रेनिंग पूीर कर लौटी थीं। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि हादसा बिजनौर जनपद के गांव श्रवणपुर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को नैनीताल से लौट रहे थे। साथ लौट रहे दूसरे अफसर साढ़े आठ बजे तक उनके संपर्क में थे। इसके बाद संपर्क कट गया। संपर्क न होने पर, तलाश की गई, तो हादसे की जानकारी मिली। बैराज से पानी कम कराया गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों रात भर तलाश कर, गाड़ी क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई। तीनों के शव कार में ही मिले। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने निधन पर शोक जताया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दुख प्रकट किया।

Exit mobile version