Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम त्रिवेंद्र रावत के कोरोना पॉजिटिव आने से नौकरशाही में हड़कंप, लगातार कई बैठकों में सीएम के साथ बैठकों में मौजूद रहे नौकरशाह 

सीएम त्रिवेंद्र रावत के कोरोना पॉजिटिव आने से नौकरशाही में हड़कंप, लगातार कई बैठकों में सीएम के साथ बैठकों में मौजूद रहे नौकरशाह

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। सीएम के साथ लगातार कई बैठकों में लगभग अधिकतर नौकरशाहों ने भाग लिया। शुक्रवार को ही कोविड समीक्षा में सीएम के साथ सचिव पंकज पांडे, एसए मुरुगेशन, युगल किशोर पंत, अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे। गुरुवार को ही सीएम आवास में चाय विकास बोर्ड की बैठक में उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल, एसीएस मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव हरबंस चुघ मौजूद रहे। सीएम आवास में हनीवेल सेफ स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 16 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लान को लेकर हुई बैठक में सचिव आवास शैलेश बगोली, एमडीडीए वीसी रणवीर चौहान, डीएम आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे। इसी दिन विजय दिवस के कार्यक्रम में भी सीएम ने कार्यक्रमों में भाग लिया। 15 दिसंबर को पलायन आयोग और स्मार्ट सिटी की बैठक ली थी। अब इन बैठकों और सीएम से फाइल कराने और सामान्य मुलाकात करने वाले सभी नौकरशाह की गिनती सीएम से संपर्क में आने वाले लोगों में होगी।

Exit mobile version