Site icon GAIRSAIN TIMES

कोविड नियमों का पालन न करने, लापरवाही बरतने पर दर्ज होंगे मुकदमे, मुख्य सचिव ने साफ की स्थिति, नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरती जाएगी सख्ती, केंद्रीय सचिव राजीव गाबा ने भी विडियो कांफ्रेंस में दिए सख्ती बरतने के निर्देश 

कोविड नियमों का पालन न करने, लापरवाही बरतने पर दर्ज होंगे मुकदमे, मुख्य सचिव ने साफ की स्थिति, नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरती जाएगी सख्ती, केंद्रीय सचिव राजीव गाबा ने भी विडियो कांफ्रेंस में दिए सख्ती बरतने के निर्देश

देहरादून।

राज्य में कोविड 19 मानकों की तय गाइड लाइन का पालन न करने और लापरवाही बरतने पर सीधे मुकदमे दर्ज होंगे। मुख्य सचिव ने लॉकडाउन को लेकर भी स्थिति साफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन नहीं लगेगा। हालांकि सख्ती पूरी बरती जाएगी।
कोरोना की स्थिति को लेकर शुक्रवार सुबह कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विडियो कांफ्रेंस के साथ हालात का जायजा लिया। उन्होंने दो टूक कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राज्य अपने स्तर से सख्त से सख्त कदम उठाएं। ताकि लोगों को कोरोना के प्रभाव से बचाया जा सके। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी कहा कि अभी ऐसे हालात नहीं है कि लॉकडाउन लगाना पड़े, लेकिन लोगों को सख्ती के साथ एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव को लेकर नियम बनाए गए हैं। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा और लापरवाही बरतता हुआ पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सीधे सख्त कार्रवाई होगी। सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

कुंभ, झंडा मेला चुनौती
राज्य के सामने कोरोना से निपटने के लिए कुंभ मेला और झंडा मेला एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इस बार झंडा मेला का स्वरूप और समय कम कर दिया गया है, लेकिन कुंभ मेला के चार बड़े स्नान हैं। अप्रैल पूरे महीने कुंभ मेला है। जिलों का फोर्स भी कुंभ मेला में लगा दिया गया है। ऐसे में शासन, प्रशासन के सामने सख्ती बरतने को प्रशासनिक चुनौती भी रहेगी। राज्य में भी जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उस लिहाज से सभी मोर्चो पर प्रशासनिक सख्ती बरतनी पड़ रही है। बॉर्डर पर जांच और आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच भी सख्ती से हो रही है।

Exit mobile version